जय सेवालाल गोर विकास चव्हाण मो.8888659582

Facebook

Sunday, 17 December 2017

तेलंगाना की घटना से पुरे देश का बंजारा समुदाय आक्रोशित

मुंबई : तेलंगाना में बंजारा समाज पर अन्य समुदाय के लोग ने अमानवीय तरीके से बंजारा के लोगो की हत्या कर दी गई, कई लोगो घायल किया गया. इस घटना की निन्द्दा सम्पूर्ण बंजारा कर रहा है, इस घटना से भारत देश के सभी लोग आहात है. बंजारा युवा खुप आक्रोशित है. लोगो को संघठित कर इसका विरोध अपने अपने स्तर, रैली, आदोलन करने को आग्रह कर रहे है. कल मुंबई में बंजारा समाज के युवाओं ने इस घटना पर आक्रोशित रैली निकालिओ गई और सरकार को चेतावनी दी की जल्द से जल्द बंजारा समुदाय के लोगो पर हो रहे अन्याय को रोका जाए और वहा के लोगो को सुरक्षा मुहैया करा जाए. जिन जिन समुदाय के लोगो ने यह अमानीय कृत्य की है नहे तुरंत पकड़ा जाए, और कड़ी से कड़ी कार्यवाही इन लोगो पर की जाए.

गोर प्रकाश राठोड ठाणे, कीसन राठोड ठाणे , विनोद राठोड भिवंडी , वीकी राठोड भिवंडी , अनिल राठोड भिवंडी , देवराज राठोड ठाणे , संतोष चव्हाण कुलाबा , गोविंद राठोड कुलाबा , रविराज पवार कळवा, राज राठोड नवी मुंबई, अरूण चव्हाण भिवंडी, रमेश राठोड ठाणे, अनिल राठोड नवी मुंबई, सभी मुंबई के लोग उपस्थित थे.

 
गोर विकास चव्हाण
औरंगाबाद

Share:

Related Posts:

0 comments:

Post a Comment

Definition List

[blogger][disqus][facebook]

Unordered List

designcart

Support

blogger/disqus/facebook